AI Se Paise Kaise Kamaye in Hindi: (AI से पैसे कैसे कमाए?)

क्या आप भी AI (Artificial Intelligence) कि मदत से पैसे कामना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है इस पोस्ट में हमने बताया है की AI Se Paise Kaise Kamaye in Hindi?

अगर आप सचमुच में AI (Artificial Intelligence) की मदत से पैसे कामना चाहते है तो इस पोस्ट को पढ़ने के बाद से आप AI की मदत से पैसे कामना सिख जायेंगे।

अभी के समय में इंटरनेट पर बहुत से ऐसे AI Tools हैं जो Video Editing, Photo Editing, Voice Over और Content writing के लिए बेस्ट है। लेकिन इस पोस्ट में हम सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाले एआई टूल के बारे में बातएंगे।

जिसकी मदत से आप पैसे कमा सकते है. चलिए बिना किसी देर के जानते है की (Artificial Intelligence) AI से पैसे कैसे कमाए जाते है?

A.I क्या होता है?

AI Se Paise Kaise Kamaye in Hindi
A.I क्या होता है?

AI से पैसे कमाने से पहले हम ये जानते है की Ai क्या होता है? एआई एक Artificial Intelligence कंप्यूटर साइंस का क्षेत्र है जो ह्यूमन इंटेलिजेंस से जुडी समस्याओं जैसे सिखने, कुछ बनाने और किसी भी फोटो की पहचान करने के लिए बनाया गया है।

Photo Editing, Video Editing और Voice Over आदि जैसे चीजों को करने के लिए हम इंसानो को बहुत ज्यादा समय लगता था. वही Ai आने के बाद से लोगो को इन सभी कामों को करने में आसानी होती है।

अगर हम सिंपल और साधारण भाषा में कहे तो AI हमारी कार में भी होती है जो ऑटो ड्राइव मोड में काम करती है इसके साथ हमारे फ़ोन में जो google assistance के रूप में काम करती है और भी ऐसे बहुत सी चीजे है जिसमे आर्टिफीसियल इंटेलीजेन्स काम करती है जिसे हम AI के नाम से जानते है।

Ai Se Paise Kaise Kamaye in Hindi

AI Se Paise Kaise Kamaye in Hindi
AI से पैसे कैसे कमाए?

अगर हम AI से पैसे कमाने की बात करे तो हमने निचे कुछ पॉइंट बताये है जिसकी मदत से आप AI (Artificial Intelligence) की मदत से आप पैसे आसानी से कमा सकते है:

  • AI से वीडियो बनाकर पैसा कमाए
  • (Artificial Intelligence) AI की मदत से फोटो बनाकर पैसे कमाए
  • Content Writing करके AI से पैसे कमाए
  • Voice Over से (Artificial Intelligence) AI से पैसे कमाए

1. AI से वीडियो बनाकर पैसा कैसे कमाए

दोस्तों अभी के समय में ऐसे बहुत से लोग हैं जो Instagram Reels और YouTube Shorts बनाकर अच्छे खासे अर्निंग कर रहे हैं अगर आप भी AI की मदद से वीडियो बनाकर पैसा कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पर पढ़े।

(Artificial Intelligence) AI की मदद से आप Reels और Shorts को सिर्फ 5 मिनट में बना सकते हैं और इसके लिए आपको Script लिखने की भी जरूरत नहीं है यह सारा काम आपको AI करके देगा।

एआई से वीडियो कैसे बनाएं? |AI se video kaise banaye

AI से वीडियो बनाना बहुत ही easy process है इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेटस को फॉलो करना है:

  • सबसे पहले Chatgpt की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाके अपनी Email ID से लोग इन करना है
  • इसके बाद आपको Chatgpt को कमांड देना है जैसे “Write Motivational Line”
  • इसके बाद Chatgpt आपको एक Motivational Script लिखकर दे देगा
  • उसके बाद आपको ElevenLabs की वेबसाइट पर विजिट करना है
  • उसक बाद Chatgpt से script लिखवाया हुवा script को copy करके ElevenLabs में paste करके script को डाउनलोड कर लेना है
  • अब आपको studio.d-id वाले वेबसाइट पर जाना है और अपनी email id से login कर लेना है
  • उसके बाद “create new video” पर क्लिक करके Avtar सेलेक्ट करना है
  • उसके बाद आपको डाउनलोड किया हुवा script को अपलोड करना है या फिर आप type your script पर क्लिक करके भी अपना script लिख सकते है
  • अब आपको “Generate Video” पर क्लीक करना है उसके बाद आपको फिर से “Generate” पर क्लिक करना है
  • उसके बाद आपका Video Generate हो जायेगा उसके बाद Download Button पर क्लिक करके वीडियो डाउनलोड कर लेना है

अब आपका वीडियो बनकर त्यार है अब इसे Reels वाले साइज में एडिट करना है और इसे Instagram और YouTube पर अपलोड करना है। इसके साथ साथ आपको फोल्लोवेर्स और सब्सक्राइबर कलेक्ट करने है जिससे आप पैसे कमा सको।

2. AI की मदत से फोटो बनाकर पैसे कैसे कमाए

Ai से फोटो बनाकर आप इसे फोटो सेल्लिंग जैसे वेबसाइट पर सेल करके पैसे कमा सकते है जैसे Getty Images, Shutterstock, Adobe Stock, 500px और Etsy आदि।

वैसे फोटो बनांने के लिए तो इंटरनेट पर कई सारी टूल्स और सॉफ्टवेयर अवेलेबल है जिसके द्वारा आप फोटो बना सकते है लेकिन Ai से फोटो बनाना बहुत ही आसान है इसमें आपको फोटो एडिट करने की जरुरत नहीं होती है इसमें आपको बस prompt डालने होते है और आपका फोटो बनकर तैयार हो जाता है।

फोटो बनाने वाली बेस्ट Ai Tool लिस्ट

  1. Midjourney
  2. Adobe Firefly
  3. Bing Image Creator
  4. DeepAI
  5. Designify
  6. OpenAI
  7. Duet AI

3. Content Writing करके AI से पैसे कैसे कमाए

कंटेंट राइटिंग से पैसे कमाने के लिए आप Blogging, Freelancing, और Content Writer बनकर आप (Artificial Intelligence) Ai की मदत से कंटेंट लिखकर पैसा कमा सकते है।

दोस्तों अभी इंटरनेट के क्षेत्र में ऐसे बहुत से लोग है जो Blogging और Content Writing का काम करके घर बैठे महीने के लाखो रुपया बहुत ही आसानी से कमा रहे है।

अगर आप भी इनकी तरह घर बैठे ऑनलाइन इंटरनेट की मदत से पैसे चाहते है तो आपको भी Content Writing का काम शुरू कर देना चाहिए जिससे आप पैसे कमा सको।

इस काम के लिए आपको Freelance और Upwork जैसे वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट बना लेना है जिससे आपको क्लाइंट मिल सके और आप उनके लिए कंटेंट लिख सको जिसके बदले में आप उन्हें चार्ज कर सकते है।

Content Writing के लिए बेस्ट Ai Tool

  • Rytr
  • Jasper
  • Writesonic
  • CopyAI, Inc.
  • QuillBot
  • Copysmith
  • Gravitywrite

Voice Over से (Artificial Intelligence) AI से पैसे कैसे कमाए

Ai से Voice Over करके पैसे कमाने के लिए आपको यूट्यूब चैनल स्टार्ट करना चाहिए अभी के समय में ऐसे बहुत सारे यूट्यूब चैनल है जो Ai की मदद से वीडियो बनाकर अपने चैनल को मोनेटाइज किये जैसे GK Drishti,The Mind Of Budhha, Humari Sadhna, Word2inspire, Sanatni Dutt, Right Talk आदि।

इंटरनेट पर जबसे Ai Tools आई है तब से Bloggers और Youtubers का काम रिचार्ज करने में आसान हो गया है जिसकी मदद से लोग कंटेंट राइटिंग और यूट्यूब के लिए स्क्रिप्ट तैयार करते हैं और Voice Over जैसे टूल्स का इस्तेमाल करके वॉइस ओवर करते हैं और यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करके पैसे कमाते है।

अगर आप भी यूट्यूब के मदद से पैसे कामना चाहते हैं तो आपको भी GK Drishti,The Mind Of Budhha और Humari Sadhna जैसी YouTube Channel शुरू कर देना चाहिए जिससे आप भी उनकी तरह Voice Over करके पैसे कमा सको

Voice Over करने के लिए बेस्ट Ai Tools

  1. ElevenLabs
  2. Resemble AI
  3. PlayHT
  4. Speechify
  5. LiSTNR
  6. Synthesys AI Studio
  7. LOVO

FAQ

क्या AI की मदद से शेयर मार्केट में ट्रेडिंग की जा सकती है

जी हाँ, AI की मदद से आप शेयर मार्केट में ट्रेडिंग कर सकते है, आप Ai की ट्रेडिंग अलगोरिथम से नए डाटा को सीखकर और उनकी स्ट्रेटजी को समझकर शेयर मार्किट में बदलाव ला सकते है।

एआई से क्या क्या कर सकते हैं?

Ai एक Artificial Intelligence है जिसकी मदत से आप Video Generate, Content Writing, Voice Over और Photo Generate आदि का काम कर सकते है।

एआई से कमाई कैसे करें?

Ai Tools की मदत से आप कंटेंट बना सकते है, मोबाइल एप्लीकेशन बना सकते है, बिज़नेस, ईबुक आदि बनाकर Ai से पैसे कमा सकते है।

निष्कर्ष

आज की इस पोस्ट में हमने आप सभी को बताया की आप Ai की मदत से किन किन तरीको से पैसे कमा सकते है और हमे उम्मीद है की हमारी द्वारा लिखी गई यह पोस्ट AI Se Paise Kaise Kamaye in Hindi आप सभी को अच्छी लगी होगी अगर अच्छी लगी हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताए और इस पोस्ट को अपने दोस्तों और फॅमिली वालो को सोशल नेटवर्क पर जरूर शेयर करे।

इसे जरूर पढ़ें…

Leave a Comment