Adobe Illustrator Job: एक फ्रीलांस इलस्ट्रेटर कितना कमाता है?

अगर आप भी Freelance Illustrator बनना चाहते है। लेकिन आपको पता नहीं है की, एक फ्रीलांस इलस्ट्रेटर कितना कमाता है? तो इस पोस्ट में हमने एक इलस्ट्रेटर कितना कमाते है इसकी पूरी जानकारी शेयर की है।

सबसे पहले हम आपको बताना चाहेंगे की Illustrator एक डिजिटल चित्रकार होता है जिसमे वे अलग अलग तरह की Digital Illustration बनाने का काम करता है।

आज के इस Internet की दुनिया में बहुत से लोग घर बैठे अपने टैलेंट के दम से फ्रीलांसिंग इलस्ट्रेशन का काम करके बहुत ही अच्छा खासा मुनाफा कमा रहे है। अगर आप भी Freelancing Illustration का काम करके पैसे कामना चाहते है।

तो आज की इस पोस्ट में हमने बताये है की एक फ्रीलांस चित्रकार को कितना भुगतान मिलता है? तो बिना देर किये चलिए जानते है की एक फ्रीलांस इलस्ट्रेटर कितना कमाता है?

Freelancing Illustrator Job क्या होता है?

एक फ्रीलांस इलस्ट्रेटर कितना कमाता है?
एक फ्रीलांस इलस्ट्रेटर कितना कमाता है?

Freelancing एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसमे बहुत सारे लोग अपने Talent को फ्रीलांसिंग जैसी प्लेटफार्म पर दिखा कर घर से ही काम करके ऑनलाइन पैसा कमाते है।

Freelance Illustrator Job यह है जिसमे फ्रीलांस इलस्ट्रेटर अपने कोमो को फ्रीलांसिंग जैसी वेबसाइट पर दर्शाते है जैसे Logo Design, Graphic Design, Web page और Print Design आदि।

जब कोई फ्रीलांसिंग क्लाइंट उन्हें अपना आर्डर देता है तब वह इलस्ट्रेटर उनके आर्डर को वक़्त से पहले करके देता है इसके बदले में उन्हें पैसे मिलते है यही है फ्रीलांसिंग जॉब।

अगर आप भी फ्रीलांसिंग से पैसे कामना चाहते है तो आप Fiverr, Upwork और Freelance जैसे वेबसाइट की ओर जा सकते है।

एक फ्रीलांस इलस्ट्रेटर कितना कमाता है?

अगर आप Adobe Illustrator का Job आप किसी कंपनी में करते तो उसमें आपको फिक्स सैलरी मिल सकते थे और जैसे-जैसे आपकी एक्सपीरियंस बढ़ते जाते वैसे-वैसे आपकी सैलरी भी बढ़ाते।

लेकिन आप Illustrator का काम फ्रीलांसिंग जैसी वेबसाइटों पर करना चाहते हैं तो इसके लिए इसका कोई फिक्स सैलरी नहीं है इसमें आपको इसपर आपके काम के हिसाब से पैसे मिलते हैं।

इस काम में बहुत सारे डिजाइनिंग का काम होता है जैसे Logo Designing, Web Page Layout, Icon Design, Banner Design, Poster, Packaging, Fashion, Drawing, Vector Background, Printing Desgn आदि। और हर डिजाइन के आपको अलग-अलग पैसे मिल सकते हैं।

लेकिन Glassdoor के आंकड़ों के मुताबिक अगर हम देखते है तो भारतीय Illustrator को 20000 हजार रूपये उनके लोकेशन के हिसाब से सैलरी मिलती है। Adobe Illustrator Job से पैसे कैसे कमाए?

Freelancing Illustrator का काम आप कहाँ कहाँ कर सकते है

फ्रीलांसिंग इलस्ट्रेटर का काम करने के लिए इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारी Freelancing Website है जिसमे आप काम कर सकते हैं लेकिन मैं आपको कुछ ऐसी वेबसाइटों के बारे में बताऊंगा जो बहुत है प्रचलित है।

Fiverr

एक ऐसा मार्किट प्लेस है जहाँ सर्विसेज बेचीं भी जाती है और खरीदी भी जाती है यहाँ पे Sellers और Buyers दोनों होते है। अगर आपके पास Digital Illustration का कोई भी Skills हैं तो आप यहाँ अपने Gig Create कर सकते है।

अगर यहां किसी को जरूरत है तो वह आपके Gig को खरीद सकते हैं यानी कि आपकी सर्विसेस। यहाँ Fiverr आपके सात Gig Create करने का अवसर देता है। अगर आपके पास सात टैलेंट है।

तो सातों का आप Gig Create कर सकते हैं। अगर कोई प्लेटफार्म आपको एकसाथ सात टैलेंट दिखने का मौका दे रहा है तो ये आपके लिए बहुत बड़ा opportunity दे रहा है इससे आपके सर्विसेज बिकने के चान्सेस बढ़ जाते है।

Upwork

दुनिया का सबसे बड़ा मार्किट प्लेस है फ्रीलांसर के लिए यहाँ 18 मिलियन से ज्यादा यूजर रजिस्टर्ड है और 5 मिलियन से ज्यादा क्लाइंट रजिस्टर्ड है।

Upwork अपनी क्लाइंट्स को allow करता है की वो अपनी फ्रीलांसरों की इंटरव्यू ले सके और उसके साथ इंटरैक्ट कर सके और उसे अपने कामो के लिए hire कर सके।

Upwork आपको एक अकाउंट के 10 Connect देते है यानि की 10 क्लाइंट्स आप सिर्फ 10 लोगो से ही इंटरैक्ट कर सकते है अगर आपको Connect बढ़ने है तो आपको Upwork को पैसे देने होंगे। इसमें आप एक Skills पर एक प्रोफाइल बना सकते है। इसमें आप अपनी प्रोफाइल बनाकर अपनी सर्विस को बेचकर पैसे कमा सकते है।

Freelancer

Freelancer भी एक मार्किट प्लेस है जहाँ buyers और sellers दोनों होते है आज के समय में बहुत से लोग फ्रीलांसिंग करके इस प्लेटफार्म से अच्छा खासा पैसे कमा रहे है।

इसमें इसके लिए इस मार्केट प्लेस पर आपको एक प्रोफेशनल प्रोफाइल बनाना होगा जिससे लोग आपकी प्रोफाइल की तरफ अट्रैक्ट हो और आपकी सर्विसेज को ले सके।

अगर आपके पास भी इलस्ट्रेशन डिजाइनिंग का अच्छा नॉलेज है तो आप अपनी सर्विसेज को यहाँ बेचकर आप भी बहुत अच्छा पैसा ऑनलाइन के माध्यम से कमा सकते है।

FAQ

फ्रीलांस चित्रकार को कितना भुगतान मिलता है?

Glassdoor के आंकड़ों के मुताबिक अगर हम देखते है तो भारतीय Illustrator को 20000 हजार रूपये उनके लोकेशन के हिसाब से सैलरी मिलती है।

एक फ्रीलांस इलस्ट्रेटर क्या करता है?

फ्रीलांस इलस्ट्रेटर एक डिजिटल चित्रकार है जो फ्रीलांसिंग जैसे मार्किट प्लेस में Digital Illustration जैसी चीजों बनाने के लिए ग्राहकों के साथ मिलकर सहयोग करते है उनके काम में कई सारी डिजाइनिंग का काम आता है जैसे Logo Design, Web Page Layout, Icon Design, Banner Design, Poster, Packaging, Fashion, Drawing, Vector Background, Printing Desgn और भी कई इस प्रकार के Design इस फ्रीलांस इलस्ट्रेटर के अंदर आता है।

फ्रीलांस करियर कैसे शुरू करे

फ्रीलांस करियर शुरू करने के लिए आपको Hand Drawing, Painting, Coloring और Adobe Software की सभी Tools के बारे में अच्छी ज्ञान होनी चाहिए तभी जाकर आप फ्रीलांस करियर शुरू कर सकते है

निष्कर्ष

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि एक फ्रीलांस इलस्ट्रेटर कितना कमाता है? इसके साथ-साथ हमने यह भी बताया की फ्रीलांसिंग करने के लिए कौन-कौन से वेबसाइट पर आप जा सकते हैं अगर फिर भी आपको किसी चीज में परेशानी होती है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

अगर हमारे द्वारा लिखी गई यह पोस्ट एक फ्रीलांस इलस्ट्रेटर कितना कमाता है? अच्छी लगी हो तो प्लीज इसे अपने दोस्तों और फैमिली वालों के साथ सभी सोशल नेटवर्क पर शेयर करें।

इसे जरूर पढ़ें…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment