HMD Crest: नोकिया फोन बनाने वाली कंपनी HMD ने भारत में क्रेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च की जाने इसकी खूबियाँ

नई दिल्ली में 25 जुलाई को, नोकिया फोन बनाने वाली कंपनी HMD ने दो नए फोन लॉन्च किए हैं – HMD Crest और Crest Max। जिसमे 5000mAH की बड़ी बैटरी दी गई है। इसके साथ ही इस फ़ोन में 6.67 की एक OLED बड़ी स्क्रीन दी गई है। जिसमे आप वीडियो स्ट्रीमिंग और गेमिंग का बहुत ही अच्छा अनुभव कर सकते है।

HMD Crest स्मार्टफोन में बहुत अच्छा सेल्फी कैमरा है। इसमें 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। क्रिस्ट मैक्स और भी अच्छा है। इसमें भी 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है, अगर पीछे कैमरे की बात करे तो इसमें 50+2 मेगापिक्सेल का कैमरा हैं।

इस स्मार्ट फ़ोन में आप स्लो मोशन सेल्फी ले सकते है इसके साथ ही इस फ़ोन में सेल्फी गेस्टर दिया गया है जिसके कारण आपको सेल्फी स्टिक की जरुरत नहीं पड़ती है।

दोनों फोन में फोटो, वीडियो और सांग्स स्टोर करने के लिए बहुत स्पेस दिया गया है। HMD Crest में 128GB स्टोरेज है और Crest Max में 256GB है। इस स्टोरेज के साथ आप बहुत सारे फोटोज, वीडियोस और सांग्स आदि रख सकते है।

अगर फिर भी किन्ही कारण की वजह से आपका इंटरनल मेमोरी फुल हो जाता है तो आप इसे माइक्रो एसडी कार्ड के द्वारा बढ़ा भी सकते है।

HMD Crest

फोन देखने में भी बहुत बढ़िया लगता हैं। ये नीले, गुलाबी और हरे रंग में उपलब्ध हैं। फोन बहुत ज्यादा भारी नहीं हैं इसका वजन महज 205 ग्राम है।cजिसे आप आसानी से पकड़ और पॉकेट में रख सकते है।

इसे जरूर पढ़े… 118MP का कैमरा और 4700mAH की बैटरी के साथ आ रहा है VIVO का प्रीमियम स्मार्टफोन जाने इसके सभी फीचर

HMD का कहना है कि इन फोन को आसानी से ठीक किया जा सकता है। यह अच्छी बात है क्योंकि अगर कुछ टूटता है तो इसे आसानी से ठीक कराया जा सकता है।

आप HMD Crest और Crest Max को अमेज़न से खरीद सकते हैं। ये अगस्त में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। HMD Crest की कीमत 14,499 रुपये है और Crest Max की कीमत 16,499 रुपये है।

अगर आप नए और कम बजट में कोई नए फ़ोन खरीदने की सोच रहे है तो ये दोनों फ़ोन आपके लिए बेस्ट साबित हो सकते है।

Leave a Comment