क्या आप वॉइस ओवर करके पैसा कमा सकते हैं?

अगर आप एक voice Artist है, और आप जानना चाहते है, की क्या आप वॉइस ओवर करके पैसा कमा सकते हैं? तो इसका जवाब है जी “हाँ” अगर आप एक voice Artist है, तो आप अपनी आवाज़ की कला के दम पे पैसा कमा है।

अभी के समय इंटरनेट की दुनिया में बहुत से लोग अपनी आवाज से पैसे कमा रहे हैं। जैसे आपने सुना होगा Podcast, Audio और Video Game की Voice over करते हुए।

जितने भी वॉइस आर्टिस्ट है वे सभी अपने कला को प्रदर्शित करते हुए इंटरनेट के माध्यम से Freelancing जैसे वेबसाइट पर ऑनलाइन काम करके घर बैठे ही पैसा कमा रहे हैं।

बिना देर किए हुए चलिए जानते हैं की वॉइस ओवर आर्टिस्ट का क्या काम होता है? और वह वॉइस ओवर करके किस तरह पैसे कमा सकता है।

क्या आप वॉइस ओवर करके पैसा कमा सकते हैं?

क्या आप वॉइस ओवर करके पैसा कमा सकते हैं?

जी “हाँ” आप वॉइस ओवर करके पैसे कमा सकते है। वॉइस ओवर करके पैसे कमाने के लिए आपको Audio Book, Online Advertisement और Video Game आदि। जैसे चीजों पर वौइस् ओवर करके आप बहुत ही आसानी से अच्छ ख़ासा ऑनलाइन Online Earning सकते हैं।

वॉइस ओवर आर्टिस्ट क्या?

जो व्यक्ति अपनी आवाज़ को किसी दूसरे व्यक्ति व्यक्ति को देता है उसे ही हम वॉइस ओवर आर्टिस्ट कहते है जैसे अभी के समय में फिल्म इडस्ट्री में Voice Artist की काफी डिमांड है जैसे अगर किसी Actors या Actress को हिंदी नहीं आती है तो ऐसे में Voice Over Artist ही उनकी आवाज़ को हिंदी में Dubbed करता है।

इसके साथ साथ वॉइस ओवर आर्टिस्ट Cartoon, Animation और Video Games के लिए भी अपनी आवाज़े देते है इस फील्ड में अगर आप करियर बनाना चाहते है तो ये आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

वॉइस ओवर आर्टिस्ट कैसे बनते हैं?

वॉइस ओवर आर्टिस्ट बनने के लिए कोई खास डिग्री की जरुरत नहीं है अगर आपके पास अलग अलग आवाज निकलने की कला है तो भी आप एक अच्छा वॉइस आर्टिस्ट बन सकते है लेकिन अभी इसके तरह तरह के कोर्सेज है। जिसकी मदत से आप इस फील्ड में अपना करियर बना सकते है।

अगर आप चाहे तो इस फील्ड में 12वीं के बाद बैचलर ऑफ आर्ट्स इन म्यूजिक वोकल कोर्स कर सकते है हलाकि ये एक अंडरग्रेजुएट कोर्स है इसके साथ आप डिप्ला कोर्स भी कर सकते है।

क्या हिंदी डबिंग और वॉइस ओवर कलाकार बनना एक उभरता करियर है?

जी हाँ, हिंदी डबिंग और वॉइस ओवर कलाकार बनना एक उभरता करियर है। इस फील्ड में आने के बाद आपके पास अलग अलग करियर बनाने की दरवाज़े खुल जाते है। जैसे किसी मूवी में डबिंग करना, किसी एनीमेशन, कार्टून या फिर किसी वीडियो गेम के लिए भी आप अपनी आवाज़े दे सकते है।

इसके साथ ही आप Audio Book, Voice over, online advertising जैसे काम को आप ऑनलाइन करके भी आप आसानी से अपने टैलेंट के दम पर घर बैठे पैसे भी कमा सकते है।

अपनी आवाज बेचकर कैसे पैसे कमाए?

अभी के समय में बहुत से ऐसे voice artist है जो अपने आवाज़ के काबिलियत पर पैसे कमा रहे है अगर आप चाहे तो आप भी अपनी आवाज़ बेचकर पैसे कमा सकते है और आवज़ बेचकर पैसे कैसे कमाए इसके बारे में होने निचे अच्छे से बताया है।

1. पॉडकास्ट से कैसे पैसे कमाएं?

क्या आप वॉइस ओवर करके पैसा कमा सकते हैं?

हर व्यक्ति की रूचि किसी ना किसी विषय में होती है अगर आपका भी रूचि कुछ ऐसे विषय में है जो आपके ऑडियंस भी रखते है तो उस वषय में आप अपना Podcast बनाकर उनके साथ शेयर कर सकते है।

जब लोगो को आपकी पॉडकास्टिंग सुनना अच्छा लगेगा और उन्हें उस Podcast से नॉलेज मिलेगा या फिर उनको उस Podcast में रूचि बढ़ेगा तब ज्यादा से ज्यादा लोग आपसे जुड़ना पसंद करेंगे।

तब आप अपनी Podcast को Monetize करके पैसे कमा सकते है पॉडकास्ट से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका स्पोंसरशिप और एडवरटाइजिंग है जिसे द्वारा आप अच्छा पैसा कमा सकते है।

इसके साथ साथ आप बड़े बड़े ब्रांड के साथ Collaborate कर सकते है और उनके प्रोडक्ट के लिए podcast कर सकते है और उनके प्रोडक्ट सर्विसेज को भी आप प्रमोट कर सकते है।

पॉडकास्टिंग एपिसोड्स में आपको एक एंगेजिंग और अट्रैक्टिव पॉडकास्ट त्यार करना होगा जिससे लोग आपको ज्यादा सुनना पसंद करेंगे तब जाकर आप पॉडकास्टिंग के जरिये पैसे कमा सकते है।

2. Audio Book में आवाज़ देकर

क्या आप वॉइस ओवर करके पैसा कमा सकते हैं?

अभी के समय में ऐसे बहुत से Audio Books है जो चल रही है। अगर आपकी भी आवाज़ Engaging और Attractive है, तो आप अपनी आवाज़ से लोगो को कहानी सुना कर engage कर सकते है, और आप अपनी आवाज़ को Audio Book में बेच कर पैसे भी कमा सकते है।

अभी के टाइम पर बहुत से ऐसे प्लेटफार्म है जहाँ पे आप Audio Book बनाकर पैसा कमा सकते है जैसे ACX, Storytel और Audible इन सभी वेबसाइट पर अपना काउंट बनाकर आप बुक कंटेंट की ऑडियो बनाकर अपलोड करके पैसे कमा सकते है।

इसके अलावा आप अपनी खुद की भी Audio Book बनाकर पैसे कमा सकते है इसके लिए आपको जो भी प्लेटफार्म ऑडियो सेल करती है उस प्लेटफार्म में जाकर आप अपनी Audio Book बेचकर पैसा कमा सकते है।

अगर आपको लिखना अच्छा लगता है तो इस पोस्ट को जरूर पढ़े भारत में हिंदी कविताएं लिखकर पैसे कैसे कमाए?

3. Voice Over करके

क्या आप वॉइस ओवर करके पैसा कमा सकते हैं?

अगर आपकी आवाज़ अट्रैक्टिव और एंगेजिंग है, तो आप अपनी आवाज़ बेच सकते है, और आवाज़ बेचकर पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका Voice Over है। अभी के समय में Cartoons, animation, Movies और Video Games में Voice Over की काफी जरुरत है।

इस तरह का कंटेंट लोगो को काफी इंगगे करता है और इसकी जरुरत हर ब्रैड को है जिसके जरिये लोग काफी इंगगे होते है और उनके पप्रोडक्ट की सेल बढ़ने के चान्सेस अधिक हो जाति है।

अगर आप लोगो को हाई क्वालिटी Voice Over की सर्विस देते है तो उनको बहुत सरे क्लाइंट और लीड जेनेरेट होते है जिसके बदले में वो आपको एक अच्छा रकम देते है। इस तरह आप Voice Over करके पैसे कमा सकते है।

4. Online Advertising में आवाज़ देकर

क्या आप वॉइस ओवर करके पैसा कमा सकते हैं?

अभी के समय में आप जितने भी विज्ञापन देखते है वे ओरिजिनल नहीं होती है उन्हें भी किसी ना किसी वॉइस ओवर आर्टिस्ट ने ही दी होती है। आप भी अपनी आवाज़ का उपयोग करके इस तरह का काम कर सकते है।

यदि आपका भी आवाज़ अट्रैक्टिव और एंगेजिंग है तो आप अपनी आवाज़ में advertise रिकॉर्ड करे और Advertising जैसे कंपनी के साथ जुड़ कर ads बनाने का काम करके पैसे कमा सकते है।

निष्कर्ष

हमने आज की इस पोस्ट में आपको बताया है की क्या आप वॉइस ओवर करके पैसा कमा सकते हैं? वॉइस ओवर आर्टिस्ट क्या? होती है और कैसे बनते है हम उम्मीद करते है की इसे पढ़ने के बाद आपकी सभी सवालो के जवाब मिल गैर होंगे।

अगर हमारे द्वारा लिखी गई यह पोस्ट क्या आप वॉइस ओवर करके पैसा कमा सकते हैं? अच्छी लगी हो तो प्लीज इसे अपने दोस्तों और फैमिली वालों के साथ सभी सोशल नेटवर्क पर शेयर करें।

FAQ

फिल्मों में डबिंग का काम कैसे मिलता है?

एक डबिंग आर्टिस्ट के लिए अवसरों की कमी नहीं है आज Cartoon, Animation, Games, Tv channel आदि जैसे हरेक फील्ड में इसकी जगह है इसके साथसाथ आप फिल्मों में डबिंग का काम कर सकते है।

क्या ऑडियो रिकॉर्ड कर के भी कमाई की जा सकती है?

जी हाँ बिलकुल अगर आप लिखकर पैसा कमा सकते है तो आप Voice Record करके भी पैसा कमा सकते है vocal.in में आप अपनी आवाज़ ऑडियो रिकॉर्ड करके पैसे कमा सकते है।

वीडियो के लिए वॉइस ओवर कैसे करें?

वीडियो वॉइस ओवर करने के लिए आपके पास एक अच्छा mic होना चाहिए जिसे आप वीडियो पर वोइस ओवर कर सको इसके साथ मार्किट में ऐसे बहुत से सॉफ्टवेयर है जिससे आप voice over कर सकते हो जैसे की Kinemaster।

इसे जरूर पढ़ें…

2 thoughts on “क्या आप वॉइस ओवर करके पैसा कमा सकते हैं?”

Leave a Comment