adobe Illustrator Job: क्या मैं Illustrator से पैसे कमा सकता हूँ?

शायद आपके मन में भी यह सवाल होगा की, क्या मैं Illustrator से पैसे कमा सकता हूँ? तो मैं आपको बताना चाहूंगा की “हां” आप Illustrator से पैसे कमा सकते हैं।

अगर आप भी Illustrator Job से पैसे कमाना चाहते हैं लेकिन आपको पता नहीं है कि Illustrator से पैसे कैसे कमाया जाता है? और क्या Skills होनी चाहिए इस जॉब को पाने के लिए।

इसके साथ-साथ Illustrator का Job कैसे मिलेगा और कहां मिलेगा इन सभी की जानकारी आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं।

तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं कि Illustrator Job में क्या काम करना पड़ता है और इससे पैसे कैसे कमाए?

इलस्ट्रेटर जॉब क्या है?

क्या मैं Illustrator से पैसे कमा सकता हूँ

अगर हम Adobe Illustrator Job की बात करें तो इसकी अभी मार्केट में बहुत डिमांड है। लोगों को अभी के समय में Illustrator का बहुत काम है। इसलिए अभी Illustrator की Job बहुत है तो चलिए Illustrator Job के बारे में पुरे विस्तार से जानते है।

एक Illustrator Job में Logo Designing, Web Page Layout, Icon Design, Banner Design, Poster, Packaging, Fashion, Drawing, Vector Background, Printing Desgn और भी कई इस प्रकार के Design इस Illustration Job के अंदर आता है।

Illustrator Job करने वाले सभी लोग Adobe Software का इस्तेमाल करते हैं। क्योंकि Illustrator Software, Adobe का Generative AI Version है इसमें वो सारे Tools मौजूद है जो एक Illustrator को चाहिए इस सॉफ्टवेयर की मदत से उनकी काफी समय बच जाता है।

इस जॉब में Illustrator Software Skill की डिमांड होती है क्यूंकि जितने भी इस इडस्ट्री में प्रोफेशनल Illustrator होते है वे सभी Illustrator Software का इस्तेमाल करते है क्यूंक इसकी मदत से High Graphic डिज़ाइन होती है।

Adobe Illustrator Job पाने के लिए क्या क्या Skills चाहिए

हमें किसी भी काम को करने के लिए कोई ना कोई Skills की जरूरत होती है वैसे ही अगर आपको इलस्ट्रेटर का Job पाना है तो इसके लिए क्या-क्या स्किल होने चाहिए चलिए जानते हैं।

Digital Illustrators को सोचने के लिए क्रिएटिव माइंड होना चाहिए और तकनीक के मामले में भी महारथ हासिल होना चाहिए।

यह Job बहुत ही क्रिएटिव और प्रोफेशनल होती है इसमें आपको Drawing, Painting, Coloring और Designing भी बहुत अच्छे से आने चाहिए।

क्यूंकि Clients के द्वारा मांगे गए सभी कामों को वक्त से पहले देना होता है। वह भी कम बजट पर। उनके Digital skills का हमेशा इस्तेमाल किया जाता है।

क्योंकि हर क्लाइंट अलग-अलग प्रोजेक्ट की मांग करेगा और यह Digital Product हमेशा बदलते और अपग्रेड होते रहते हैं।

Adobe Illustrator Job में Salary कितनी होती है

अगर हम सैलरी की बात करे तो भारत में स्टार्टिंग रेंज लगभग 9000 से लेकर 63000 हजार तक है। अगर आप फ्रेशर्स है तो आपको 9000 से लेकर 12000 हजार रूपये तक मिल सकते है। वही अगर आपके पास एक्सपीरियंस है, तो आपको अधिक सैलरी मिल सकती है। वही अगर एवरेज सैलरी की बात करे तो भारत में 64,126 हजार रूपये है Glassdoor की आंकड़ा के हिसाब से।

भारत में Adobe Illustrator Job के केटेगरी

  • Senior Digital Illustrator
  • Sr. Associate – Illustrator
  • Illustrator / Storyboard Artist
  • Technical Illustrator
  • Illustrator & Graphic Artist
  • Brainstream Technolabs – UI/UX/Web Designer – Photoshop/Illustrator
  • Schbang – Design Lead – Illustrator/Photoshop
  • Illustrator – Storyboard/Flash/Animation
  • Senior Visual Designer – Photoshop/Illustrator
  • Mid Senior Graphic Designer – Photoshop/Illustrator
  • BeatO – UI/UX Designer – Photoshop/Illustrator
  • Zoo Media – Senior Graphic Designer – Photoshop/Illustrator
  • Graphics Designer – Figma/Illustrator/Photoshop

Adobe Illustrator Job से पैसे कैसे कमाए

क्या मैं Illustrator से पैसे कमा सकता हूँ?

Illustrator Job से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले तो आप Designing Skills सीख लीजिए इसके साथ-साथ Adobe Software जैसे और भी Illustration Software को अच्छी तरह ऑपरेट करना सीखिए।

Illustration Software की सभी टूल को अच्छी तरह ऑपरेट करना आना चाहिए और इसमें आपका मन भी क्रिएटिव होना चाहिए।

जिसके जरिये आप अच्छा से अच्छा Illustration त्यार कर सके तो चलिए अब जानते है की Adobe Illustrator Job से पैसे कैसे कमाए।

भारत में हिंदी कविताएं लिखकर पैसे कैसे कमाए?

Logo Designing का काम लेकर

Logo Design करके Illusration से पैसे कैसे कमाए? Logo एक ऐसी चीज है जो किसी की भी ब्रांड को उसकी पहचान करने के लिए काम करता है।ऐसे कई सारी Company है और Blogger, YouTuber है जो अपने Logo बनाने के लिए Illustrator Designer को ढूंढते हैं आप उनके लिए Logo बना सकते हैं।इलस्ट्रेशन से पैसे कमाने का यह एक बढ़िया अवसर है आप उनके लिए लोगों बनाकर 1000 हजार से ₹2000 तक चार्ज कर सकते हैं और इस तरह लोगो बनाकर आप पैसे कमा सकते हैं।

Sell Stock Photo

Illustration Stock Photo को बेचकर आप कुछ पैसे कम प्रयास से ही कमाने का तरीका है। लेकिन आपको इस बात को याद रखना है की इसमें आपको कम पैसे मिलेंगे। मैं आपकी इस काम इसलिए नहीं करने के लिए कहूंगा क्यूंकि इसमें पैसे कम है। लेकिन इस काम में मेहनत भी कम करना पड़ता है। अभी ऐसी बहुत सी वेबसाइट है जहां आप अपने Illustration Photo को बेच सकते है और पैसे कमा सकते है जैसे Etsy और Society6

एक Online Stroe खोलें

आप अपनी खुद की ऑनलाइन स्टोर खोल कर Print, Sticker या कोई अन्य Illutration Design बेच सकते है और पैसे कमा सकते है। अगर आप अपनी खुद की दुकान खोलते हैं, तो आपके पास बहुत सारे विकल्प होते हैं। लेकिन एक अच्छी शुरुवात आप Etsy के साथ कर सकते है क्यूंकि यह सबसे आसान और बड़ा प्लेटफार्म है।

Cafe और Restaurant में अपनी Illustration को दिखाए

अपने नजदीकी Restaurant और Café में जाकर पूछे की क्या वो आपके Illustration Design अपनी restaurant या café में लगवाना चाहते है और अपने प्रिंट ग्राहको को बेचेंगे कई लोग ऐसे होते है जिसे नए Design देखकर खुशी होती है तो ऐसे में वो आपकी Illustration Print को खरीद सकते है और वही से आपकी जर्नी सुरू हो सकती है।

Contact local shops

आपको अपने नजदीकी स्टोर या अपने चारो ओर पूछना है की क्या वे आपके Illustration Design जैसे Print, Art या आपके पास जो भी काम हो उसे वे बेचने में इंट्रेस्टेड है अगर वे बोलते है नहीं तो आपको वही नहीं रुकना है आपको आगे और पूछते जाना है और आपको ऐसी कोई शॉप नहीं मिलती है आपके टाउन में तो फिर आप ऑनलाइन जा सकते है और आस पास के दुकान खोज सकते है और उन्हें अपनी जानकारी और Illustration Design और बिज़नेस कार्ड दे सकते है।

वीडियो बनाये Illustration के बारे में

अगर आपको Illustration का काम बहुत अच्छे से आता है, तो आप YouTube Channel बनाकर लोगो को Illustration बनाना सीखा सकते है, और वैसे भी अभी YouTube पर 2.70 बिलियन यूजर है। इनमे से काफी लोगो को इसमें इंट्रेस्ट होगा जिससे आपका चैनल बहुत जल्दी ग्रो करेगा और आप अपने चैनल को Google AdSense से मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते है।

निष्कर्ष

हम उम्मीद करते है की हमारे इस पोस्ट में बताये गए तरीके से समझ गए होंगे की Illustrator Job से पैसे कैसे कमाते है अगर फिर भी आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमे कमेंट कर सकते है।

अगर हमारे द्वारा लिखी गई यह पोस्ट क्या मैं Illustrator से पैसे कमा सकता हूँ? अच्छी लगी हो तो प्लीज इसे अपने दोस्तों और फैमिली वालों के साथ सभी सोशल नेटवर्क पर शेयर करें।

इसे जरूर पढ़ें…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment