स्नैपचैट को सेव करने की अनुमति कैसे दें?

क्या आप भी स्नैपचैट के स्नैप्स और चैट्स को सेव करना चाहते लेकिन आपको पता नहीं की स्नैपचैट को सेव करने की अनुमति कैसे दें? तो इस पोस्ट में हमने इसकी पूरी जानकारी विस्तार से दी है।

स्नैपचैट एक बहुत ही लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जो अपने डिसअपीयरिंग मैसेज और स्टोरीज के लिए प्रसिद्ध है। परन्तु कभी कभी यूजर को जरुरत पड़ती है की वो किसी स्पेसिफिक स्नेप या चैट को सेव कर सके।

स्नैपचैट को को सेव करने की अनुमति की जानकारी प्राप्त करने के लिए हमने इंटरनेट पर बहुत सारी रिसर्च की तब जाकर मुझे पता चला की स्नेप और चैट को कैसे सेव करते है और वही तरीका मैं इस पोस्ट में बताने वाला हूँ।

यहाँ हम जानेंगे की स्नैपचैट पर सेव करने की अनुमति कैसे दी जाती है इस प्रोसेस को हमने कुछ स्टेप्स बताये है जिसे फॉलो करे जो आपको स्नैपचैट पर स्नैप्स और चैट्स सेव करने में मदत करेंगे।

स्नैपचैट को सेव करने की अनुमति कैसे दें?

स्नैपचैट को सेव करने की अनुमति कैसे दें?
Snapchat Ko save Karne Ki anumati Kaise De

स्नैपचैट को सेव करने की अनुमति देने की प्रक्रिया होने निचे स्टेप्स बाई स्टेप्स बताये है जिसे फॉलो करे:

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल की Setting ओपन करे
  • अब आपको स्क्रॉल डाउन करके Apps वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • उसके बाद Manage Apps पर क्लिक करना है
  • अब स्क्रॉल डाउन करके Snapchat Apps पर टेप करना है
  • उसके बाद App Permission वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • अब आपको Media and Files पर टेप करके Allow Only While Using The App पर क्लिक करना है

अब आपका काम हो चूका है और स्नैपचैट को सेव करने की अनुमति भी मिल गई है अगर आप स्नैप्स और चैट्स को सेव करने की विधि जानना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े।

इसे भी पढ़े… स्नैपचैट की चैट हिस्ट्री कैसे निकाले?

स्नैपचैट पर चैट्स और स्नैप्स को कैसे सेव करे?

स्नैपचैट को सेव करने की अनुमति कैसे दें
स्नैपचैट पर चैट्स और स्नैप्स को कैसे सेव करे?

Snapchat पर स्नैप्स और चैट्स को अलग अलग सेव किया जाता है अगर सेन्डर द्वारा स्नैप्स को सेव करने की परमिशन है तो आप स्नैप्स को सेव कर सकते है और चैट को सेव करने की विधि अलग है इसको हमने निचे विस्तार से बताया है।

चैट्स को सेव कैसे करे?

स्नैपचैट पर चैट्स को सेव करना बहुत ही आसान है, इससे आप अपनी महत्वपूर्ण बातें और यादों को सुरक्षित रख सकते है। चैट्स को सेव करने के लिए स्टेप्स को फॉलो करे:

  • एप्प को खोलें: अपने मोबाइल पर स्नैपचैट एप्प्स को ओपन करे
  • चैट विंडो में जाएं: उस यूजर की चैट खोले जिससे आपने बात चित की है
  • मैसेज पर लॉन्ग प्रेस करे: उस मैसेज पर लम्बे समय तक दबाये रखे जिसे आप सेव करना चाहते है
  • सेव ऑप्शन सेलेक्ट करे: आप देखेंगे की मैसेज पर एक हाईलाइट आ जायेगा जो दिखाएगा की मैसेज सेव हो गया है सेव होने के बाद मैसेज पर एक ग्रे कलर का बैकग्राउंड आ जायेगा

स्नैप्स को कैसे सेव करे?

स्नैपचैट पर स्नैप को सेव करने का थोड़ा अलग तरीका है क्योंकि स्नैपचैट की पॉलिसी यही होती है की स्नेक्स टेंपरेरी होते हैं लेकिन आप अपने खुद के स्नैक्स को या आपको भेजे गए इस स्नैप को सेव कर सकते हैं अगर सेंडर ने सेट करने की अनुमति दी है तो!

  • स्नैप्स को खोलें: अपने रिसीवड स्नैप्स पर जाएं हर जिसे सेक्स करना चाहते हैं उस स्नेक्स को खोलें
  • स्क्रीनशॉट ले: स्नैप्स को सेव करने का एक तरीका स्क्रीनशॉट लेना है ध्यान रहे स्क्रीनशॉट लेने पर सेंडर को नोटिफिकेशन मिल जाएगा
  • मेमोरीज में सेव करना: अपने खुद के बनाए गए स्नैप्स को सेव करने के लिए, स्नैप्स भेजने से पहले नीचे दिए गए “Save” आइकॉन पर क्लिक करे ये स्नैप्स आपकी मेमोरी में से हो जाएगी

स्नैपचैट मेमोरीज में सेव कैसे करे?

स्नैपचैट मेमोरीज स्नैपचैट की एक ऐसी फीचर है जहां आप अपने स्नैप्स और स्टोरीज को सेव कर सकते हैं बिना उन्हें अपने फोन के स्टोरेज में सेव किए बिना यह फीचर आपको अपने पुराने यादों को सुरक्षित रखने में आपकी मदद करता है।

  • स्नेप बनाओ: अपने स्नैपचैट कैमरा से स्नैप ले
  • सेव ऑप्शन पर क्लिक करे: नीचे दिए गए “Save” बटन पर क्लिक करें आपको ऑप्शन मिलेगा ‘Memories’ या ‘Camera Roll’ यदि आप सिर्फ मेमोरीज में सेव करना चाहते हैं तो ‘Memories’ सेलेक्ट करें
  • एक्सेस मेमोरीज: अपनी सेव स्नैप्स और स्टोरीज को देखने के लिए कैमरा स्क्रीन से नीचे स्वाइप करें आपकी सेव मेमोरीज वहां दिखेगी

सेटिंग में बदलाव

अगर आप चाहते हैं कि आपका स्नैप्स और स्टोरेज ऑटोमेटेकली Save हो जाए तो आप सेटिंग में जाकर चेंज कर सकते हैं।

  • प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें: स्नैपचैट खोलकर अपने प्रोफाइल आईकॉन ( जो टॉप लेफ्ट कॉर्नर में होता है) पर क्लिक करें
  • सेटिंग आईकॉन: टॉप राइट कॉर्नर में सेटिंग गैर आइकन पर क्लिक करें
  • मेमोरीज: स्क्रॉल डाउन करें और मेमोरी ऑप्शन पर क्लिक करें
  • सेव बटन: “Save Button” पर क्लिक करें और चूज करें कि आप स्नैप्स और स्टोरेज को कहां से करना चाहते हैं ‘Memories’ ‘Memories & Camera Roll या ‘Camera Roll Only’

फ्रेंड्स का स्नेप सेव करे

यदि आप किसी भी फ्रेंड का स्नेप सेव करना चाहते है, तो आपको उनकी उनसे अनुमति लेनी पड़ती है लेकिन ऐसे कई यूजर अपने स्नैप्स को सेव करने की अनुमति देते है।

  • स्नैपचैट चैट खोले: उस यूजर का स्नेप खोले जिसका आपको स्नेप सेव करना है
  • स्नॉप ओपन करे: उस स्नेप को खोले जिसे आप सेव करना चाहते है
  • ऑप्शन देखे: स्क्रीन को ऊपर स्वाइप करे या स्नेप खोलते समय “Save in Chat” ऑप्शन देख सकते है यदि ‘Save’ ऑप्शन दिखाई देता है तो उसपर क्लिक करे

निष्कर्ष

स्नैपचैट अपने एफेमेरल नेचर के लिए फेमस है, लेकिन कुछ फीचर और सेटिंग के मदत से आप अपने इम्पोर्टेन्ट स्नैप्स और चैट्स को सेव कर सकते है। ये प्रोसेस बहुत ही सिंपल है और आपको अपनी यादों को सुरक्षित रखने में मदत करता है। स्नैपचैट के इन्ही फीचर के कारण आप बना किसी झिझक के अपनी महत्वपूर्ण बातें और स्नैप्स को सेव कर सकते है।

FAQ (Frequently Asked Questions)

क्या मैं किसी और के स्नेप को बिना अनुमति के सेव कर सकता हूँ?

नहीं स्नैपचैट की पालिसी के मुताबिक आप किसी और के स्नेप को बिना उनकी अनुमति के सेव नहीं कर सकते है। अगर आप स्क्रीनशॉट लेते हैं तो सेन्डर को इसका नोटिफिकेशन तुरंत मिल जायेगा।

क्या मैं अपने स्नैप्स को ऑटोमेटिकली सेव कर सकता हूँ?

हाँ आप अपने स्नैप्स को ऑटोमेटिकली सेव करने के लिए सेटिंग्स में जाकर ‘मेमोरीज’ ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं। इससे आपके सभी स्नैप्स और स्टोरीज आटोमेटिक मेमोरीज में सेव हो जायेंगे।

क्या मैं सेंड चैट्स को डिलीट कर सकता हूँ?

हाँ आप सेंड चैट्स को डिलीट कर सकते हैं। उस स्पेसिफिक मैसेज पर लॉन्ग प्रेस करें जो आप डिलीट करना चाहते हैं और ‘Unsave’ ऑप्शन सेलेक्ट करें।

मुझे सेव की गयी स्नैप्स और चैट्स कहा मिलेंगी?

सेंड स्नैप्स आपकी ‘मेमोरीज’ सेक्शन में मिलेंगी जो आप कैमरा स्क्रीन से नीचे स्वाइप करके देख सकते हैं। सेंड चैट्स आपको चैट विंडो में ग्रे बैकग्राउंड के साथ दिखेंगी।

क्या मैं अपने पुराने स्नैप्स और स्टोरीज को भी सेव कर सकता हूँ?

हाँ आप अपने पुराने स्नैप्स और स्टोरीज को भी मेमोरीज सेक्शन में सेव कर सकते हैं। इसके लिए आप अपनी स्टोरीज को ओपन करें और ‘save’ ऑप्शन पर क्लिक करें।

हम आशा करते है की ये पोस्ट आपको स्नैपचैट को सेव करने की अनुमति कैसे दें? की प्रोसेस को समझने में मदतगार साबित रहा होगा। अगर आपका कोई और सवाल हो तो निश्चित रूप से पूछ सकते है और अगर हमारी द्वारा लिखी गई यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज इसे अपने दोस्तों और परिवार वालो के साथ सोशल नेटवर्क पर शेयर करे।

Leave a Comment