आज हम आपको ऐसे Job के बारे में बताने वाले हैं। जिसे बहुत कम व्यक्ति जानते हैं, और जो जानते हैं वह इससे पैसे कमा रहे हैं। आज के इस पोस्ट में हमने बताया है कि सोशल मीडिया कैप्शन राइटिंग क्या है? और इसे पैसा कैसे कमाए?
अभी के समय में Social Media पर बहुत सारे लोग एक्टिव रहते हैं और इस पर अपना बिजनेस चला रहे हैं और इसके लिए उन्हें फेसबुक पर पोस्ट करने होते हैं और इसके साथ कैप्शन पर डालने होते हैं।
इन सभी चीजों के कारण अभी के समय पर Social Media Caption Writer की डिमांड बढ़ रही है अगर आप भी सोशल मीडिया कैप्शन राइटर बनना चाहते हैं और इससे पैसे कमाना चाहते हैं।
तो चलिए जानते हैं कि आखिर में सोशल मीडिया कैप्शन राइटिंग क्या है? और इससे पैसे कैसे कमाए जाते हैं?
कैप्शन राइटिंग क्या है?
कैप्शन एक टेक्स्ट होता है जो Image, Video या किसी Other Content को अपलोड करते समय उसके निचे लिखते है। उसी को हम सोशल मीडिया कैप्शन राइटिंग कहते है। सोशल मीडिया कैप्शन राइटिंग कुछ Word या फिर Sentence में भी हो सकते है। जब भी हम सोशल मीडिया में कोई Photo या Video अपलोड करते है तो ये कैप्शन describe करती है की कंटेंट किस चीज के बारे में है।
जब भी हम Social Media पर कोई कंटेंट अपलोड करते हैं तो कुछ शब्द या सेंटेंस लिखते हैं जिसे Audience इंगेज होती है और उन्हें Clarity मिलती है कि कंटेंट किस चीज के बारे में है। चलिए जानते हैं कि Social Media Caption Writing कितने प्रकार के होते हैं?
इसे जरूर पढ़ें 300 रुपए प्रतिदिन कैसे कमाए?: रोज दिन पैसे कमाने वाला काम
सोशल मीडिया कैप्शन राइटर कैसे बने?
अब आपको पता चल गया होगा कि, सोशल मीडिया कैप्शन राइटिंग क्या है? और इनका क्या काम होता है? उसके बाद आप सोच रहे होंगे कि सोशल मीडिया कैप्शन राइटर कैसे बने? इसके लिए कुछ टिप्स नीचे बताया गया है जिसे फॉलो करें:
- कैप्शन बनाये अपने उद्देश्य के अनुसार: जो भी Image, Video आप सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं। उसका उद्देश्य आपको पता होना चाहिए की कंटेंट किस बारे में है। उसी के अनुसार आपको अपना कैप्शन लिखना है।
- कैची हुक का इस्तेमाल करे: आपको अपने पोस्ट में अट्रैक्टिव और इंगेजिंग हुक इस्तेमाल करना चाहिए जिससे लोग आपकी और अट्रैक्ट हो सके।
- क्लियर कॉल टू एक्शन का इस्तेमाल करे: आपको अपनी पोस्ट में कॉल टू एक्शन का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे लोग आपकी बायो लिंक पर क्लिक करने के लिए मजबूर हो सके।
- कीवर्ड और हैशटैग का इस्तेमाल करे: आपको अपनी पोस्ट में कीवर्ड और हैशटैग का इस्तेमाल करना चाहिए ताकि आपकी पोस्ट ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सके।
सोशल मीडिया कैप्शन राइटिंग के लिए टिप्स
सोशल मीडिया कैप्शन राइटिंग के लिए अच्छी टिप्स यह की आपको इसमें कम सब्द और सटीक भाषा का इस्तेमाल करना चाहिए ताकि फोटो में जो मैसेज दिया जा रहा है उसे सही ढंग से शेयर किया जा सके इसके साथ आपको कंटेंट के इमेज के साथ कैप्शन को मैचिंग करने की भी कोशिस करना भी इम्पोर्टेन्ट है क्यूंकि यह रीडर्स को इमेज की उद्देश्य को समझने में मदत करता है।
इसे जरूर पढ़ें लैंग्वेज ट्रांसलेटर की सैलरी कितनी होती है? और इससे पैसे कैसे कमाए
सोशल मीडिया कैप्शन राइटिंग से पैसे कैसे कमाए?
तो दोस्तों चलिए अब जानते हैं की (Social Media Caption Writer) सोशल मीडिया कैप्शन राइटर बनकर पैसे कैसे कमाए?
सोशल मीडिया में जो लोग अपनी Services, Product और Brand को प्रमोट करते हैं उन्हें Caption Writer की अधिक जरूरत होती है ताकि वह उनके सर्विसेज प्रोडक्ट और ब्रांड को प्रमोट कर सके। जो एक सोशल मीडिया कैप्शन राइटर का ही काम होता है।
अभी के समय में बड़ी से बड़ी कंपनी, ब्रांड और Digital Marketing Agency सोशल मीडिया मार्केटर को हायर करती है। जो इन जैसी बड़ी कंपनियों और ब्रांड के लिए इस तरह का काम कर सके।
अगर आप सोशल मीडिया कैप्शन राइटर बनकर पैसे कमाना चाहते हैं, तो चलिए जानते हैं कि Social Media Caption Writer बन के पैसे कैसे कमाए? इसके लिए आप नीचे बताएंगे काम को कर सकते हैं।
Freelancing
अगर आप सोशल मीडिया कैप्शन राइटर बनकर पैसे कमाना चाहते हैं, तो आपको फ्रीलांसर जैसी वेबसाइट पर इस तरह का काम बहुत ही आसानी से मिल जाएगा। इसके लिए आप फ्रीलांसर प्लेटफार्म को ज्वाइन कर सकते हैं जैसे Upwork, Fiverr और Freelancer आदि।
इन सभी प्लेटफार्म पर जाकर आपको अपना अकाउंट बनाना होगा और अपने काम के लिए सर्विस लिस्ट करना होगा जिस क्लाइंट को इसकी जरूरत होगी वह आपको इस तरह का काम करने के लिए देगा। उसके बदले में आप उससे पैसे चार्ज कर सकते हैं और इस तरह से आप सोशल मीडिया कैप्शन राइटिंग करके पैसे कमा सकते हैं।
Networking
अगर आपके Content में Quality है और उसमें वाकई में दम है तो आप अपने सर्किल में ही रहकर काम कर सकते हैं इसके लिए आपको किसी एक Client को अच्छा काम करके देना होगा जब उसे अच्छा काम करके देंगे तो वह अपने सर्कल में में ही किसी दूसरे व्यक्ति को आपके पास भेजेगा इस तरह आपको बहुत सारे काम मिलेंगे इस तरह आप अपने फील्ड में ही नेटवर्क बनाकर Caption Writing का काम करके पैसे कमा सकते है। अगर अभी के समय में आपको Online Business करना है तो नेटवर्क बनान बहुत ही जरुरी है।
Service Website
Caption Writer बनकर अगर आप पैसा कामना चाहते है, तो आपको अपना एक Service Website बनाना चाहिए और इसमें आप लोगो को क्या क्या सर्विस प्रोवाइड कर रहे है इसके बारे में मेंशन करना चाहिए। ताकि लोगो को पता चले की आप किस तरह का सर्विस प्रोवाइड कर रहे है इसके साथ आप यह भी बता सकते है की Social Media Caption Writing के क्या फायदे है इससे क्या होता है और क्यों जरुरी है।
जब लोगो को इसकी महत्व के बारे में पता चलेगा तो आप उन्हें बता सकते है की आप किस तरह की कंपनी और ब्रांड को Caption Writing का सर्विस देते है और इसकी क्या चार्ज है इस तरह आप कैप्शन राइटिंग से पैसे कमा सकते है।
Social Media Caption Writer Job
अभी के टाइम पर Social Media Caption Writer का मार्किट में बहुत सारी जॉब है अगर आप मंथली सैलरी बेसिस पे काम करना चाहते है तो आप Social Media Caption Writer का जॉब भी कर सकते है। इस तरह की Social Media Caption Writer की जॉब के लिए इंटरनेट पर बहुत सारि वेबसाइट है जैसे LinkedIn और Indeed आदि।
Social Media profile
सभी सोशल मीडिया में अपना अकाउंट बनाये और उसमे अच्छी अच्छी पोस्ट करे अट्रैक्टिव कैप्शन के साथ जब लोग आपकी काम को देखेंगे तो वो खुद आपको काम देंगे। इसके लिए आप अपनी Bio या About Us के सेक्शन में मेंशन करे की आप इस तरह का सर्विस प्रोवाइड करते है और इसका इतना चार्ज है। इससे ये होगा की बड़ी कम्पनिया या कोई बड़ा ब्रांड भी अपनी प्रोडक्ट या सर्विसेज को आपसे प्रमोट करवाएंगे जिसके लिए आप उनसे पैसे ले सकते है और Caption Writing करके पैसे कमा सकते है।
निष्कर्ष
दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने बताया कि सोशल मीडिया कैप्शन राइटिंग क्या है? और इससे पैसे कैसे कमाए? हम उम्मीद करते हैं कि इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आपको कैप्शन राइटिंग क्या है? इससे पैसे कैसे कमाए आदि इन सभी से संबंधित सवालों के जवाब के बारे में आपको पता चल गया होगा।
अगर हमारे द्वारा लिखी गई यह पोस्ट कैप्शन राइटिंग क्या है? अच्छी लगी हो तो प्लीज इसे अपने दोस्तों और फैमिली वालों के साथ सभी सोशल नेटवर्क पर शेयर करें।
इसे जरूर पढ़ें…