क्या आप शायरी से पैसे कमा सकते हैं?

अगर आपको भी शायरी लिखने का और पढ़ने का शौक है लेकिन आपके मन में हमेशा सवाल रहता है क्या आप शायरी से पैसे कमा सकते हैं? इस सवाल का जवाब हां आप शायरी लिखकर पैसे कमा सकते हैं।

अगर आपको शायरी लिखना अच्छा लगता है और आप खुद की अपना शायरी लिखते हैं किसी की कॉपी नहीं करते तो आप शायरी के माध्यम से इंटरनेट से बहुत ही अच्छा कमाई कर सकते हैं।

आजकल बहुत से ऐसे लोग हैं जो शायरी के माध्यम से Blogging, YouTube के माध्यम से ऑनलाइन घर बैठे हजारों रुपया कमा रहे हैं अगर आप भी कमाना चाहते हैं।

तो हमारे द्वारा लिखी गई इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं कि Shayari Se Paise Kaise Kamaye?

क्या आप शायरी से पैसे कमा सकते हैं?
क्या आप शायरी से पैसे कमा सकते हैं?

शायरी क्या है?

दोस्तों शायरी एक ऐसी चीज होती है जिसकी माधयम से हम अपनी दिल की बात दुसरो के सामने 2 से 4 पंक्तियों में रखते है उसी को ही हम शायरी कहते है या शायरी के नाम से जानते है।

जैसे, दर्द ही आगाज है, दर्द ही अंजाम है, दर्द जो बयां करे, शायरी वो नाम है, खुशियां तो सभी बाँट लेते है दोस्तों, गमो को समेटना ही शायरी का नाम है।

हम शायरी से कितना कमा सकते हैं?

फ्रेंड्स वैसे तो शायरी कोई जॉब तो नहीं है, जो आपको इससे मंथली बेसिस पर सैलरी मिले। लेकिन अगर आप अपना खुद का Shayari Book या फिर Ebook बनाते है, तो आप इसे किसी बुक स्टोर पर या फिर किसी ऑनलाइन प्लेटफार्म पर 200 सौ रूपये से लेकर 250 सौ रूपये तक बेच सकते है। इसमें आपका जितना जयादा सेल होगा उतना ज्यादा आपका कमाई होगा।

शायरी कैसे लिखें? उसके क्या नियम होते हैं?

दोस्तों शायरी की कोई कोर्स नहीं होती, अगर आप शायरी लिखना सीखना चाहते है, तो इसके लिए आपको इंटरनेट पर तरह तरह के शायरी पढ़ने होंगे। इसके साथ साथ आपको सब्दो का ज्ञान भी लेना होगा। उसके बाद ही आप जाकर शायरी खुद से लिख पाएंगे। अगर आपको शायरी लिखना आ जाता है तो उसके नियम खुद ब खुद आ जायेंगे।

क्या आप शायरी से पैसे कमा सकते हैं?

जी “हाँ” आप शायरी से पैसे कमा सकते है इसके लिए आपको eBook, Blogging या फिर YouTube शुरू करना होगा जिसके माधयम से आप पैसे कमा सको अभी के समय में बहुत से लोग ऐसे है जो इन्ही सब तरीको से शायरी के माधयम से हजारो रुपया महीना के कमा रहे है। अगर आप भी शायरी से पैसे कामना चाहते है तो हमारे द्वारा बताये गए तरीको का इस्तेमाल एक बार जरूर करे।

Shayari Se Paise Kaise Kamaye?

दोस्तों श्यारी से पैसे कमाने केबहुत सरे तरीके है लेकिन आज मई आपको ऐसा तरीका बाटने वाला हूँ जिसके माधयम से आप घर पर बैयह कर काम करके शायरी से पैसे कमा सकते है, तो बिना देर किये चलिए जानते है शायरी से पैसे कमाने के तरीके:-

  • eBook बनाकर पैसे कमाए
  • Blogging करके पैसे कमाए
  • YouTube से पैसे कमाए

eBook

क्या आप शायरी से पैसे कमा सकते हैं?

दोस्तों अगर आपको शायरी लिखना अच्छा लगता है तो आप अपना एक खुद का शायरी eBook बनाकर इसे ऑनलाइन sell कर सकते हैं जैसे Amazon, Flipkart, और भी कई सारे ऑनलाइन प्लेटफार्म है जिसकी मदत से eBook सेल करके पैसे कमा सकते है।

अगर आप eBook बनाना चाहते है, तो आप Microsoft Word का इस्तेमाल कर सकते है। ये एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसमे टेक्स्ट की सारी काम होती है। इस सॉफ्टवेयर की मदत से आप अपना शायरी eBook को PDF File में कन्वर्ट कर सकते है।

अपना शायरी eBook को PDF File में कन्वर्ट करने के बाद आप इसके लिए एक अच्छा सा कवर डिज़ाइन कर सकते है। कवर डिज़ाइन करने के लिए आप Canva का इस्तेमाल करसकते है जिसे आपकी eBook अट्रैक्टिव और एंगेजिंग लगे।

अब आपका eBook ऑनलाइन प्लेटफार्म जैसे Flipkart, Amazon आदि जैसे और भी कई ऑनलाइन प्लेटफार्म पर बिकने के लिए त्यार है। जिसकी मदत से आप शायरी से पैसे कमा सकते है।

Blogging

क्या आप शायरी से पैसे कमा सकते हैं?

शायरी से पैसे कमाने के लिए Blogging भी एक अच्छा विकल्प है अगर आप शायरी से पैसे कमाने की सोच रहे है तो आप Blogging कर सकते है क्यूंकि अभी के समय में बहुत से ब्लॉगर ऐसे है जो इसकी मदत से लाखो रुपया कमा रहे है।

अगर आपको ब्लॉग बनाना आता है तो आप Blogger.Com पर या फिर WordPress पर ब्लॉग बना सकते है अगर आपको ब्लॉग बनाना नहीं आता है तो आप Google या YouTube पर सर्च कर सकते है की ब्लॉग कैसे बनाये?

ब्लॉग बनाने की सारी विधि जानने के बाद आपको एक ब्लॉग सेटअप करना होगा और उस ब्लॉग पर अपना शायरी पोस्ट करना होगा जब आपका ब्लॉग गूगल पर रैंक करने लगेगा और उसपर ट्रैफिक आना शुरू होगा।

तब जाकर आपको अपने ब्लॉग को Google AdSense से मोनेटाइज करना होगा और आपके ब्लॉग पर एड्स दिखने शुरू होंगे उसके बाद आपकी कमाई गूगल एडसेंसे के द्वारा शुरू हो जाएगी।

YouTube

क्या आप शायरी से पैसे कमा सकते हैं?

शायरी से पैसे कमाने के लिए YouTube भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है अभी के समय में ऐसे कई YouTuber है जो यूट्यूब की मदत से महीने के लाखो रूपये घर बैठे ऑनलाइन कमा रहे है।

YouTube से पैसे कमाने के लिए आपको YouTube Chanel बनाना होगा अगर आपको YouTube Chanel बनाना नहीं आता है तो आप इसे यूट्यूब पर सर्च कर सकते है की यूट्यूब चैनल कैसे बनाये?

जब आप चैनल बनाना सिख जाते है और अपना खुद का एक चैनल बना लेते है तो इसमें आपको Shayari Video डेली बेसिस पर अपलोड करने होंगे जब आपका चैनल ग्रो करने लगेगा।

उसपर 1000 सब्सक्राइबर और 40000 घंटे का वाच टाइम पूरा होगा तब आप Google AdSense से अपने चैनल को मोनेटाइज करने के लिए एलिजिबल हो जायेंगे।

जब आपका YouTube Chanel गूगल एडसेंसे से मोनेटाइज हो जायेगा तब आप यूट्यूब से शायरी के माधयम से घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाने लगेंगे इसके साथ साथ आप एक बड़े YouTuber भी बन जायेंगे।

निष्कर्ष

दोस्तों ये थी हमारी आज की पोस्ट और हम उम्मीद करते है की आपको इस पोस्ट को पढ़ने के बाद पता चल गया होगा की हम शायरी के माधयम से पैसे कमा सकते है और किन-किन तरीको से कमा सकते है।

अगर हमारे द्वारा लिखी गई यह पोस्ट क्या आप शायरी से पैसे कमा सकते हैं? अच्छी लगी हो तो प्लीज इसे अपने दोस्तों और फैमिली वालों के साथ सभी सोशल नेटवर्क पर शेयर करें।

इसे जरूर पढ़ें…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment