सब्जी बेचकर महीने में कितना कमा सकते हैं

अगर आप भी सब्जी का बिज़नेस करना चाहते है लेकिन आपको ये चिंता सत्ता रही है की सब्जी बेचकर महीने में कितना कमा सकते हैं तो आपको इस पोस्ट के माधयम से आपकी सारी सवालो के जवाब देने वाले है।

सब्जी का बिज़नेस करने वाले लोग हमेशा से ही गांव से थोक में कम लागत पर सब्जी खरीदते है और इसे शहर में ले जाकर ऊंच दामों में बेचते है इसी कारन शहरों में सब्जियां की कीमतों में उतर चढ़ाव रहता है।

सब्जी का बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जो सालो भर चलता रहता है अगर आप भी सब्जी का बिज़नेस करना चाहते है तो ये बिज़नेस आपके लिए एक अच्छा मुनाफा कमा कर दे सकता है।

तो बिना देर किये चलिए जानते है की एक सब्जी बेचने वाला कितना कमाता है?, सब्जी का बिज़नेस कैसे शुरू करे? (sabji ka business kaise kare) और इसमें कितना खर्चा होता है।

सब्जी बेचकर महीने में कितना कमा सकते हैं

सब्जी की दुकान खोलने में कितनी लागत आयेगी?

अगर आप एक सब्जी की दुकान खोलना चाहते हैं तो इसकी शुरुआत आप 5000 से लेकर ₹10000 तक आपको लागत लग सकते हैं। क्योंकि एक छोटे से सब्जियां फल की दुकान खोलने में कम से कम इतना खर्चा तो आता ही है।

इसमें आपका रूम किराया, बिजली बिल और सब्जी लेने के खर्चे की है। अगर आप ( Vegetable Wholesale )सब्जी की होलसेल बिजनेस चलाना चाहते हैं तो इसमें आपको ₹30000 से ₹40000 तक खर्च लगा सकते हैं और अगर आपके पास इतना पूंजी नहीं है।

तो आप इसे किसी अच्छे स्थान पर बैठकर भी इस सब्जी का बिजनेस (Sabji Ka Business) कर सकते हैं। तो चलिए अब आपको बताते हैं कि सब्जी बेचकर महीने में कितना कमा सकते हैं

इसे जरूर पढ़ें… बिना इन्वेस्टमेंट के 5 लाख प्रति माह कैसे कमाए? जाने तरीके

सब्जी बेचकर महीने में कितना कमा सकते हैं

सब्जी बेचकर महीने में आप ₹60000 से ₹70000 तक कमा सकते हैं। अगर आपका बिजनेस बड़े लेबर पर पहुंच जाता है तो, यदि आप कम लागत में इस बिज़नेस को करते है। जैसे ₹1000 में खरीद कर आप इसे रिटेल रेट में बेचते है तो आप इसमें ₹500 से लेकर ₹1000 रूपये तक दिन के कमा सकते है। इस बिज़नेस में कोई फिक्स रेट नहीं होती है कमाने की जितना ज्यादा मेहनत करेंगे उतना ज्यादा कामएंगे।

सब्जी कैसे Kharide?

सब्जी बेचकर महीने में कितना कमा सकते हैं

( Sabji Ka Business) सब्जी का बिजनेस शुरू करने से पहले आपको यह जानना होगा की सब्जी कैसे और कहां से खरीदें अगर आप सब्जी सही जगह से खरीदते हैं तो आपको ताजी और फ्रेश सब्जियां मिलेगी इससे आपका बिज़नेस ज्यादा चलेगा।

इसमें मेरी राय है कि आप किसी किसान से संपर्क करें और उन्हें थोक दामों पर खरीदें और बेचे। अगर आपका किसी किसान से संपर्क नहीं है तो आप इसे सब्जी मंडी से खरीद कर रिटेल रेट मैं बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सकते है।

सब्जी बेचने का धंधा कैसे करें?

सब्जी बेचने का धंधा करने से पहले आपको एक अच्छे से लोकेशन का चुनाव करना चाहिए जैसे जहां पर लोगों की भीड़ रहती हो और लोग आते जाते रहते हैं इसे आपके सब्जी बिकने की संभावना बढ़ जाती है।

सब्जी को किसी किसान या सब्जी मंडी से लाने के बाद आपको इसे अपने दुकान में सजा कर रखना चाहिए और इसमें समय समय पर पानी मरते रहना चाहिए इससे आपकी सब्जी ताज़ी और हरी भरी दिखती है।

जितना ज्यादा फ्रेस और ताज़ा सब्जी आपके पास होंगे उतना ही लोग आपके पास सब्जी खरीदने के लिए आएंगे। इस तरह से आप सब्जी को थोक में खरीदकर रिटेल भाव में बेचकर इस बिज़नेस से अच्छा पैसे कमा सकते है।

ऑनलाइन सब्जी कैसे बेचे

आजकल सभी चीजे डिजिटल हो गई है जो लोग ऑफलाइन ( Sabji ka Business) सब्जी का बिज़नेस कर रहे है वो लोग ज्यादा ग्रो नहीं कर पा रहे है यानि की अपनी बिज़नेस को बढ़ा नहीं पा रहे है इसीलिए आपको भी अपने बिज़नेस को बढाने के लिए इसे ऑनलाइन लाना चाहिए।

इसके लिए आप किसी अच्छे वेब डेवलपर को संपर्क करके एक अच्छा सा वेबसाइट बनवाना होगा जिसमे आप सभी प्रकार की सब्जी को ऑनलाइन बेच सको और इससे ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सको।

अगर आपके पास वेबसाइट बनवाने के लिए पैसे नहीं है तो आप Flipkart के जैसा ऑनलाइन सब्जी किसी दूसरे पलटफोर्म पर कर सकते है जैसे Bigbasket और Indianmart आदि जैसी वेबसाइट पर कर सकते है क्यूंकि ये सभी ऑनलाइन सब्जी बेचने वाले प्लेटफार्म है।

ऑनलाइन सब्जी बेचने के लिए एक अच्छा वेबसाइट बनवाने का कितना पैसा लगेगा?

वेबसाइट बनाने में आपको ज्यादा पैसे की जरुरत नहीं होती है अगर आप किसी अच्छे वेब डेवलपर से वेबसाइट बनवाते है तो इसमें आपको 5000 रूपये लेकर 10000 रूपये तक का खर्चा लग सकता है लेकिन वेबसाइट बनवा लेने के बाद भी इसमें आपको बहुत कुछ करने पड़ते है जैसे SEO (Search Engine Optimization) तब जेक आपकी वेबसाइट गूगल पर दिखेगी तब जाकर आपका ऑनलाइन सेल्स होंगे।

इसे जरूर पढ़ें… भारत में हिंदी कविताएं लिखकर पैसे कैसे कमाए? जाने 5 तरीके

निष्कर्ष

दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपको बताया की सब्जी बेचकर महीने में कितना कमा सकते हैं इसके साथ साथ आपको इसे सम्बंधित और भी कई सारी जानकारियां दी है जिससे आपको ( Sabji Ka Business) सब्जी का बिज़नेस करने में मदत करेगी।

अगर हमारे द्वारा लिखी गई यह पोस्ट सब्जी बेचकर महीने में कितना कमा सकते हैं अच्छी लगी हो तो प्लीज इसे अपने दोस्तों और फैमिली वालों के साथ सभी सोशल नेटवर्क पर शेयर करें।

FAQ

सब्जी बेचने में कितना मुनाफा होता है?

सब्जी बेचने में आपको अपने काम के अनुसार ही मुनफा होगा इसमें कोई फिक्स रेट नहीं है अगर आप 1000 रूपये के सब्जी खरीदकर इसे रटैल रेट में बेचते है तो इसमें आपको 500 सौ रूपये से लेकर 800 सौ रूपये तक मुनफा हो सकता है।

सबसे ज्यादा कौन सी सब्जी बिकती है?

अगर हम सबसे ज्यादा बिकने वाले सब्जी की बात करे तो भारत में सबसे ज्यादा आलू की सब्जी बिकती है।

सब्जी बेचने वाले को क्या कहते हैं?

वैसे भारत में सब्जी बेचने वाले को हम दूसरी भासा में सब्जी विक्रेता के नाम से जानते है।

सब्जी मंडी का लाइसेंस कैसे बनता है?

सब्जी मंडी का लाइसेंस FSSAI Department के द्वारा आपको प्राप्त करना होगा और इस लाइसेंस को हम पुक लाइसेंस भी कहते है।

इसे जरूर पढ़ें…

Leave a Comment