क्या आपको पता है कौन-कौन सा ऐप वीडियो देखने के पैसे देता है?

दोस्तों अगर आपको भी वीडियो देखना अच्छा लगता है तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि आप वीडियो देखकर भी पैसे कमा सकते हैं लेकिन क्या आपको पता है की कौन सा ऐप वीडियो देखने के पैसे देता है? अगर नहीं तो चलिए जानते हैं।

अगर आप भी Instagram पर Reels और YouTube पर Short video देखते हैं लेकिन इससे आपका कुछ फायदा नहीं होता है इसके साथ-साथ आपका इसमें काफी समय बर्बाद हो जाता है।

लेकिन क्या आपको पता है कि अभी इंटरनेट की दुनिया में वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप भी आ गए हैं जिसकी मदद से आप वीडियो देखकर पैसे भी कमा सकते हैं।

मुझे यकीं है की आपको इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा होगा लेकिन यह सच है की मैंने इन वीडियो देखकर Paisa Kamane Wala App से पैसे कामये है तो चलिए जानते है की आखिर वो कौन-कौन सा ऐप वीडियो देखने के पैसे देता है?

कौन सा ऐप वीडियो देखने के पैसे देता है?

वीडियो देखकर इन सभी ऐप से कितना पैसा कमा सकते हैं?

दोस्तों मैं आपको बताना चाहूंगा की आप इन वीडियो देखने वाले ऐप से ज्यादा पैसा तो नहीं कमा पाएंगे लेकिन इन सभी ऐप की मदत से वीडियो देखकर आप दिन के कम से कम 100 रूपये से लेकर 300 रूपये तक रोज कमा सकते है

लेकिन YouTube पर बहुत सारे YouTuber ऐसे है जो आपको बताते है की आप वीडियो देखकर ऑनलाइन 500 रूपये रोज कमा सकते है लेकिन ये सभी अपने वीडियोस पर व्यूज पाने के लिए आपको गलत इनफार्मेशन देते है।

इसलिए इस बात को हमेशा याद रखियेगा की कोई भी Video Dekhkar Paisa Kamane Wala App से आप 500 सौ रूपये डेली के नहीं कमा सकते है। जितने भी वीडियो देखकर पैसे कमाने वाले ऐप है उनसे आप दिन के कम से कम 100 रूपये तक रोज कमा सकते है।

कौन-कौन सा ऐप वीडियो देखने के पैसे देता है?

Hipi App, Vidcash App, Vidmate Cash App और भी इंटरनेट पर ऐसी बहुत सारे ऐप है जो वीडियो देखने के पैसे देते है लेकिन मैं कुछ पॉपुलर ऐप के बारे में बताया हूँ जिसमे आप वीडियो देखकर आसानी से पैसा कमा सकते है।

Hipi App

कौन सा ऐप वीडियो देखने के पैसे देता है?

Hipi App एक Short Video प्लेटफार्म है जो अभी के समय में बहुत ही ट्रेडिंग पर चल रहा है यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसमें आप शॉर्ट वीडियो देखकर और इसमें शॉर्ट वीडियो बनाकर भी पैसे कमा सकते हैं।

इस ऐप में वीडियो अपलोड करके पैसे कमाने के लिए आपको इसका मोनेटाइजेशन क्राइटेरिया पूरा करना होगा इसके लिए आपको 1000 हजार फ्लावर और 50000 व्यूज पूरे करने होंगे ।

उसके बाद जाकर के आप कंटेंट क्रिएटर प्रोग्राम के लिए एलिजिबल हो जाएंगे उसके बाद ही आप अपने कंटेंट को मोनेटाइज कर पाएंगे और कंटेंट क्रिएटर के रूप में पैसे कमा पाएंगे।

सबसे खास बात यह है कि इस ऐप को आप Play Store से मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं और यह इस्तेमाल करने में भी आसान है इस ऐप से मैंने भी बहुत सारे पैसे कमाए हैं वही तरीका आज मैं इस पोस्ट में बताने वाला हूं।

Hipi App से वीडियो देखकर पैसे कैसे कमाए?

  • सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में Hipi App को Google Play Store से डाउनलोड करना होगा
  • उसके बाद आपको इस ऐप में परमिशन माँगा जायेगा आपको Allow बटन पर क्लिक करना है
  • अब आपको Hipi App पर एक प्रोफेशनल अकाउंट बना लेना है
  • अकाउंट बना लेने के बाद अब आप Hipi App पर वीडियो भी अपलोड कर सकते हैं और वीडियो देखकर Hipi App के द्वारा पैसे भी कमा सकते हैं

Hipi App से पैसे कैसे निकाले?

  • अपने प्रोफाइल अकॉउंट में जाकर कॉइन वाले सेक्शन पर क्लिक करे
  • उसके बाद आपको coins के निचे Redeem Coin का ऑप्शन देखेगा उसपर क्लिक करे
  • Redeem Coin पर क्लिक करते ही आपको UPI ID और Bank Acount माँगा जायेगा
  • अब आपको UPI या Bank Account ऐड करना है जिसपर आप पैसे निकालना चाहते है
  • उसके बाद Confirm वाले बटन पर क्लिक करते ही आपके पैसे आपके Bank Account या UPI के द्वारा ट्रांसफर कर दिए जायेंगे

VidCash App

कौन सा ऐप वीडियो देखने के पैसे देता है?

अगर आपको भी इंटरनेट पर शार्ट वीडियोस देखना अच्छा लगता है तो मैं आपको बताना चाहूंगा की VidCash App एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसपर आप Instagram, Facebook और YouTube की तरह ही Short Videos होते है और आप उन्ही शॉर्ट वीडियोस को देखकर आप इस VidCash App के द्वारा पैसा भी कमा सकते है। चलिए जानते है की VidCash App से पैसे कैसे कमाए?

VidCash App से पैसे कैसे कमाए?

जैसे की मैंने आपको पहले ही बताया की VidCash App एक Short Video प्लेटफार्म है और इस ऐप से पैसे कमाने के लिए आपको इस एप्लीकेशन को अपने फ़ोन में डाउनलोड करना होगा। उसके बात इसमें Sign Up करके अकाउंट बना लेना है अब आप इस एप्लीकेशन के द्वारा जतने भी वीडियोस देखेंगे उसका आपको पैसे मिलेंगे जिन्हे आप अपने अकाउंट में निकल सकते है।

VidCash App से पैसे कैसे निकले?

VidCash App से पैसे निकालने के लिए आपको अपने प्रोफाइल वाले icon पर क्लिक करना है उसके बाद Withdraw वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और आपसे जो भी डिटेल मांगी जाएगी उसे सही से भरना है और कन्फर्म वाले ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपका पैसा आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जायेंगे।

VidMate Cash App

कौन सा ऐप वीडियो देखने के पैसे देता है?

VidMate एक YouTube वीडियो downloader है जिसके द्वारा आप यूट्यूब के वीडियो को डाउनलोड कर सकते है इसके साथ साथ आप यूट्यूब के सरे वीडियो इस एप्लीकेशन के द्वारा देख सकते है।

आपको यूट्यूब पर वीडियो देखने पर कुछ भी नहीं मिलते है लेकिन इस Vidmate App पर अगर आप मूवी या फिर वीडियो आदि देखते है तो आपको इस एप्लीकेशन के द्वारा वीडियो देखने के पैसे मिलते है। चलिए जानते है की Vidmate App से वीडियो देखकर पैसे कैसे कमाए?

VidMate Cash App से पैसे कैसे कमाए?

VidMate Cash App से पैसे कमाने के लिए आपको इसमें वीडियोस या फिर मूवीज देखने पड़ते है आप जितना ज्यादा टाइम इस एप्लीकेशन पर स्पेंड करते है उतना ही ज्यादा आपको इस VidMate Cash App के द्वारा पैसे दिए जाते है।

VidMate Cash App से पैसे कैसे निकले?

  • सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में VidMate Cash App खोल लेना है
  • उसके बाद निचे की तरफ आपको Earn Cash के ऑप्शन पर क्लीक करके Withdraw वाले बटन पर क्लिक करना है
  • अब आपके सामने Withdraw वाला ऑप्शन खुल जायेगा जिसमे आप 5 रूपये से लेकर 500 सौ रूपये तक निकाल सकते है
  • उसके बाद आपको जितना निकलना है उतना amount सेलेक्ट करके Withdraw वाले बटन पर क्लिक करना है
  • अब आपको अपना बैंक डिटेल सही से भरना है और Submit वाले ऑप्टिन पर क्लिक करना है
  • आपका पैसा अब आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जायेंगे

निष्कर्ष

दोस्तों इस पोस्ट में हमने Video Dekhkar Paisa Kamane Wala App के बारे में जाना और इसके साथ साथ हमने यह भी जाना की हम कैसे वीडियो देखकर पैसे कमा सकते है।

अगर हमारे द्वारा लिखी गई यह पोस्ट कौन सा ऐप वीडियो देखने के पैसे देता है? अच्छी लगी हो तो प्लीज इसे अपने दोस्तों और फैमिली वालों के साथ सभी सोशल नेटवर्क पर शेयर करें।

इसे जरूर पढ़ें…

Leave a Comment